विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(161) 'विवाद' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) संवाद
(B) प्रतिवाद
(C) वाद
(D) निर्विवाद
उत्तर- (D)

(162) 'विस्तार' शब्द का विलोम है?
(A) लघु
(B) छोटा
(C) सूक्ष्म
(D) संक्षेप
उत्तर- (D)

(163) 'विस्तृत' शब्द का विलोम है?
(A) विस्तार
(B) संक्षिप्त
(C) संक्षेप
(D) संक्षिप
उत्तर- (B)

(164) 'उद्यम' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रवीण
(B) आलस्य
(C) नीरज
(D) नृप
उत्तर- (B)

(165) 'अनिवार्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) अपरिहार्य
(B) वैकल्पिक
(C) ऐच्छिक
(D) (b) व (c) दोनों
उत्तर- (D)

(166) 'उन्मुख' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रमुख
(B) विमुख
(C) सन्मुख
(D) त्रिमुख
उत्तर- (B)

(167) 'हास' का विलोम शब्द हैं?
(A) विहास
(B) अहास
(C) निहास
(D) रुदन
उत्तर- (D)

(168) 'चिरंतन' का सही विपरीतार्थक शब्द चुनिए?
(A) नश्वर
(B) अनश्वर
(C) नाश
(D) अंत
उत्तर- (A)

(169) 'ग्रस्त' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्वच्छन्द
(B) मुक्त
(C) खुला
(D) अग्रस्त
उत्तर- (B)

(170) 'उद्धत' का सही विपरीतार्थ शब्द चुनिए?
(A) विनीत
(B) अनीत
(C) सुमित
(D) कुनीत
उत्तर- (A)

(171) 'चपल' का विलोम शब्द हैं?
(A) गंभीर
(B) वाचाल
(C) चंचल
(D) उद्यमी
उत्तर- (A)

(172) 'प्रवृत्ति' का विलोम शब्द हैं?
(A) वृत्ति
(B) अनावृत्ति
(C) निवृत्ति
(D) सदवृत्ति
उत्तर- (C)

(173) 'विपद्' का विलोम शब्द हैं?
(A) आपद
(B) संपद्
(C) संबद्ध
(D) आबद्ध
उत्तर- (B)

(174) 'रुग्ण' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्थूल
(B) स्वस्थ
(C) बीमार
(D) कर्मठ
उत्तर- (B)

(175) 'सुषुप्ति' का विलोम शब्द हैं?
(A) निषेध
(B) सुमति
(C) समष्टि
(D) जागृति
उत्तर- (D)

(176) 'अल्पज्ञ' का विलोम शब्द हैं?
(A) अवज्ञ
(B) कृतज्ञ
(C) सर्वज्ञ
(D) अभिज्ञ
उत्तर- (C)

(177) 'कृश' का विलोम शब्द हैं?
(A) केश
(B) भव
(C) विटप
(D) हष्ट-पुष्ट
उत्तर- (D)

(178) 'उदय' का विलोम शब्द हैं?
(A) लाल
(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त
उत्तर- (D)

(179) 'कर्कश' का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें?
(A) कठोर
(B) विवेकी
(C) मधुर
(D) विनम्र
उत्तर- (C)

(180) 'प्रसारण' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रतिपादन
(B) आरक्षण
(C) आकुंचन
(D) संदर्शन
उत्तर- (C)